कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार दिखी सफेद हिमालयन बुलबुल,जैवविविधता के लिए शुभ संकेत

July 6, 2021 | samvaad365

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला पर्यटन ज़ोन में अल्बीनो मोर के बाद पहली बार दिखी सफेद हिमालयन बुलबुल, जिसको अल्बिनो बुलबुल कहाँ जाता है। अल्बिनो बुलबुल के देखे जाने से कॉर्बेट प्रशासन काफी उत्साहित नजर आ रहा है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अपनी जैव विविधता के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है, कॉर्बेट पार्क में बाघों के साथ ही कई प्रकार के वन्यजीवों के साथ ही 600 से ज्यादा प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां भी पाई जाती हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक बार फिर अल्बिनो मोर के बाद दिखी सफेद बुलबुल जिसको अल्बिनो बुलबुल भी कहते है। इस सफेद बुलबुल के देखे जाने से कोर्बेट प्रशासन इसको जैवविविधता के लिए शुभ संकेत मांन रहा है।

 

वही इस विषय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि  हमारे कॉर्बेट पार्क के ढेला पर्यटन ज़ोन में एक हिमालय अल्बिनो बुलबुल मिली है, उन्होंने बताया कि इसको जो वहां भ्रमण पर गए थे टूरिस्ट गाइड उन्होंने डाक्यूमेंट्स किया है।उन्होंने कहा कि कॉर्बेट प्रशासन को वो फोटो प्राप्त हुए हैं और उस फोटो के आधार पर और एक्सपर्ट से राय ली जा रही है, और उसके बाद इस पर जो आवश्यक कार्रवाई है वह की जाएगी। राहुल कुमार ने बताया कि जो यह कलर में अंतर होता है यह जेनेटिक कारणों से भी होता है, कुछ जींस का मैन्युपुलेशन होने के कारण ये कलर डिसअपीयर होते है, निदेशक ने कहा कि इस पर कॉर्बेट प्रशासन द्वारा स्टडी की जा रही है, साथ ही इसकी सुरक्षा को लेकर भी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड :बीते 24 घंटे में 69 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले,2 लोगों की मौत,250 लोग स्वस्थ हुए

संवाद365,अमित बेलवाल

63473

You may also like