उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित ज्यादातर युवा ही क्यों?

April 21, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ा रहे हैं। अब तक कुल 46 मामले पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें सिर्फ देहरादून जिले में ही 26 संक्रमित पाए गए। प्रदेश में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को आया था। जिसके बाद यह संख्या बढ़कर सोमवार तक 46 हो गई। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ना चिंताजनक है। और इन कुल संक्रमितों मे 52 प्रतिशत युवाओं का होना और भी चिंता का विषय है।

कोरोना को लेकर यह धारणा चली आ रही थी कि यह विशेषतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और कम प्रतिरोधक क्षमता वालों पर अधिक प्रभावशाली होता है। लेकिन उत्तराखंड की बात की जाए तो यहां बच्चों और बुजुर्गों में वायरस का संक्रमण कम ही मिला है। वहीं प्रदेशभर के 21 से 30 उम्र तक के 24 युवा पॉजिटिव पाए गए। वहीं 60 साल से अधिक उम्र के 4 बुजुर्ग संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में एक 9 माह का बच्चा भी इस वायरस की चपेट में आ गया।

बता दें कि 31 से 40 आयु वर्ग में सात, 41 से 50 आयु वर्ग में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि 51 से 60 साल तक का कोई भी बुजुर्ग वायरस की चपेट में नहीं आया है। जबकि 61 से 70 साल के आयु वर्ग में चार मामले हैं।

हालांकि प्रदेश में सभी संक्रमित युवा की या तो ट्रेवल हिस्ट्री रही है या वो कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आये हैं। जिसके चलते वो कोरोना पॉजिटिव पाये गये। लिहाजा प्रदेशभर में संक्रमण को रोकने के लिए हजारों लोगों को कॉरंटाइन किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-सीएम योगी के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम रावत… पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: पानी की टंकी पर चढ़ा शराबी… किया हाई वोल्टेज ड्रामा

संवाद365/पुष्पा पुण्डीर

48851

You may also like