देहरादून – विंग कमांडर विक्रांत उनियाल को किया गया सम्मान

June 3, 2022 | samvaad365

आज एमकेपी स्थित एमआईटी संस्थान में एवरेस्ट चोटी फतह करने पर देहरादून निवासी एयरफोर्स के विंग कमांडर विक्रांत उनियाल को सम्मानित किया गया। उनका सम्मान महादेवी कन्या पाठशाला व सोसायटी सदस्यों द्वारा किया गया। इस दौरान मैनेजमेंट की छात्राओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस मौके पर एमआईटी की निर्दशिका डॉ आभा बंसल ने विक्रांत उनियाल को बधाई देते हुए कहा कि जो काम कोई सामान्य व्यक्ति 60 दिन में संपन्न करता है वह उन्होंने मात्र 36 दिनों में हासिल कर दिखाया, जो स्वयं में एक गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सपूत विक्रांत उनियाल ने यह विजन बिना किसी बाहरी सहायता के अपने संसाधनों से हासिल किया है। माउंट एवरेस्ट की चोटी में उन्होंने देश को याद करते हुए राष्ट्रगान गाया इतना ही नहीं यह विजय उन्होंने अज्ञात रूप से देश की सेवा में समर्पित रहने वाले वीरों को अर्पित की है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-शोक समाचार : जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में टिहरी का वीर जवान हुआ शहीद

76749

You may also like