साहित्यकार व कुमाऊंनी कवि मथुरा दत्त मठपाल का आज सुबह निधन

May 9, 2021 | samvaad365

साहित्यकार व कुमाऊंनी कवि मथुरा दत्त मठपाल का आज सुबह निधन हो गया है।उनके निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर हैं । मथुरा दत्त मठपाल जी का जन्म 29 जून 1941 के दिन अल्मोड़ा जिले के भिक्यासैंण ब्लॉक के नौला गांव में हुआ.इनके पिता का नाम श्री हरिदत्त मठपाल और माता का नाम श्रीमती कांति देवी मठपाल था इनके पिता उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में प्रमुख रहे थे.  मठपाल जी ने इतिहास, संस्कृति एवं राजनीति विज्ञान आदि तीन विषयों में एम.ए.करने के पश्चात अपना सम्पूर्ण जीवन अध्यापन में लगाया. राजकीय इंटर कॉलेज विनायक में उन्होंने 35 साल तक इतिहास के प्रवक्ता के रूप में अध्यापन कार्य किया और सन् 1998 में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर अपना सम्पूर्ण जीवन दुदबोलि साहित्य के संवर्धन हेतु अर्पित कर दिया।जिनमें लोक कथा, लोक साहित्य, कविता, हास्य, कहानी, निबंध, नाटक, अनुवाद, मुहावरे, शब्दावली व यात्रा वृतांत आदि को जगह दी जाती है।

संवाद365 ,डेस्क

यह भी पढ़े-कोरोना संकट से लड़ने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सांसद निधि से दी डेढ़ करोड़ की मंजूरी

 

61288

You may also like