युवा कल्याण और वन विभाग ने हरेला पर्व पर मिलकर किया वृक्षारोपण

July 16, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: हरेला के तहत युवाकल्याण विभाग के कई युवक मंगल दल व माहिला मंगल दलों के साथ साथ वन विभाग विकासखण्ड कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ ने मिलकर राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ व साटागाड में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर खण्डविकास अधिकारी जयपाल सिंह वर्थवाल ने कहा की पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है हरेला का अर्थ हरियाली से है और हरियाली वृक्षों से जिसके लिए प्रत्येक वर्ष हरेला के तहत वृक्षारोपण पूरे राज्य में किया जाता है।

रेन्ज अधिकारी वन विभाग मनमोहन सिंह विष्ट ने बताया की कई प्रजातियों के वृक्षों का रोपण हरेला के तहत वन विभाग कर रहा है। वन विभाग की अपनी नर्सरी के साथ साथ कुछ वृक्षों को बाहर से भी मंगवाया गया है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय युवाकल्याण अधिकारी पंकज कुमार, राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ से डा० राजेश, वन दरोगा नीलकण्ठ पोखरियाल, विजेन्द्र कोकलियाल, शारदा देवी अध्यक्ष महिला मंगल दल थत्युड , अमिता नौटियाल अध्यक्ष महिला मंगल दल मेड, रजनी देवी अध्यक्ष महिला मंगल दल भुंयासारी, सुनिता सजवाण, बीना रावत, बीना, सरला देवी, सुनिता देवी, सरिता देवी आदि लोग मौजुद थे।

यह खबर भी पढ़ें-गुरूग्राम में उत्तराखंड के तीन लड़कों पर जानलेवा हमला दो की मौत

यह खबर भी पढ़ें-माया नगरी में हुआ दर्दनाक हादसा

संवाद365/सुनील सजवाण 

39449

You may also like