चारधामों की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बनेगा कानून… आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं ने सौंपा प्रारुप

October 17, 2019 | samvaad365

देहरादून: बुधवार को देहरादून स्थित विधानसभा  सभागार में  चार धाम विकास परिषद के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। चारधाम के साथ ही प्रदेश के विभिन्न अंचलों में स्थापित देवालयों एवं मंदिरों के संरक्षण संवर्द्धन के लिए जल्द ही उत्तराखंड लोक धार्मिक संस्थाएं (प्रबंधन एवं विकास) एक्ट बनाया जाएगा। बैठक में इसके प्रारुप को  चारधाम विकास परिषद के अध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेनि) राजेश टंडन को सौंपा। इस मौके पर आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने बताया कि यह कानून चारों धामों कि सभी  हक हकूकधारियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सभी मंदिरों को ध्यान में रखते हुए और सभी धामों के लोगों को बुलाकर एवं विश्वास में लेकर अपने आप में यह बैठक ऐतिहासिक रही है।

इसमें सभी ने एक सुर में हक हकूकधारी की बात रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी यात्रा को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी की सहमति से यह बैठक बुलाई गई थी। वहीं पूर्व सांसद मनोहर कात ध्यानी ने कहा कि एक व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि समाज का हित ध्यान में रखकर जिस काम को करने में हो उसमें सबकी सहमति होनी चाहिए। पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने हमें दलगत राजनीति से उठकर देश व प्रदेश हित में काम करना चाहिए। इसके अलावा विधि आयोग के अध्यक्ष राजेश टंन्डन ने कहा कि हम केवल उत्तराखंड का हित एवं यात्रियों को सुविधा देने के लिए अतिथि देवो भव के तर्ज पर सबको सम्मान देने के लिए तत्पर है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पलायन रोकने के लिए चारो धामों में तीर्थाटन कारोबार में जोर देने की आवश्यकता की बात कही। इस बैठक में चारों धामों के लोग हकुकदारी के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध  उनियाल, पूर्व सांसद  मनोहर कान्त ध्यानी, विधि आयोग के अध्यक्ष राजेश टंडन, पूर्व  उपाध्यक्ष  चार धाम विकास परिषद  तथा पूर्व  उपाध्यक्ष  विधान सभा अनुसूया प्रसाद  मैखुरी,  प्रबीन ममगाईं, पंकज शास्त्री, अध्यक्ष हकुकदारी कृष्ण कान्त कोटियाल, महा सचिव  हरीश डिमरी, यमुनोत्री के उपाध्यक्ष जगमोहन उनियाल, महासचिव  कृतेश्वर उनियाल, पूर्व अध्यक्ष केदार  सभा महेश बगवाड़ी, डॉक्टर जे पी सेमवाल,  प्रशान्त, नितिन बौडाई, पोस्ती, बौडाई, ओ यस डी चार धाम विकास परिषद के राकेश सेमवाल, सती अन्य बहुत सारे गणमान्य  व्यक्ति  उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़ें-आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं के कार्यालय का उद्घाटन

यह खबर भी पढ़ें-जखोली में सिक्कों से किया गया राज्यमंत्री आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई का आत्मतौल

संवाद365/काजल

42616

You may also like