धूमधाम से मनाया गया जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी…

November 10, 2019 | samvaad365

हरदोई: पैगम्बर हजरत मोहम्मद के दुनिया में अवतरित होने का पर्व जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया. हरदोई में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बारावफात का जुलूस पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया. इस जुलूस को जिसने भी देखाउसका सिर फर्क से उठ गया और जुबान पर सिर्फ एक ही बात आई. ये है हमारा प्यारा हिन्दुस्तान. बस स्टैंड से जब ये जुलूस गुजरातो इस जुलूस में तिरंगा शान से लहराता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान हिन्दुस्तान जिंदाबाद की आवाज भी गूंज रही थी. मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम से गूंजती फजा के बीच इस्लाम के परचम के साथ तिरंगा भी खूब लहराया गया. अमन और भाईचारे की मिसाल पेश करने वाले ईद मिलादुन्नबी पर गांव देहात से लेकर शहर में ऐसे कई नजारे आकर्षण का केंद्र बने. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश धूमधाम से मनाई गई. घरोंमस्जिदोंमदरसों व दरगाहों में जश्न-ए-आमदे रसूल की महफिलें सजीं. कुरआन की तिलावत हुई. दरूदों सलाम का नजराना पेश किया गया और फातिहा हुई. सुबह मस्जिदों पर परचम कुशाई की रस्म अदा की गई. शाहबाद कस्बे के विभिन्न मार्गो से होता हुआ 12 वफात का जुलूस पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक निकाला गया इस मौके पर सीओ शाहाबाद सहित भारी मात्रा में सुरक्षा बल मौजूद रहा.

यह खबर भी पढ़ें-युवाओं के लिए 22 साल की शिवानी बिष्ट बनी प्रेरणा… चंबा ब्लॉक के प्रमुख पद पर जीता चुनाव

यह खबर भी पढ़ें-गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त

संवाद365/लवी खान

43316

You may also like