घनसाली: लोगों की सेवा कर रहे हैं डॉक्टर गोविंद रावत, निशुल्क बांट रहे हैं इम्यूनिटी बूस्टर डोज

June 28, 2020 | samvaad365

घनसाली: जहां एक तरफ कोविड-19 वैश्विक महामारी से लोग परेशान हैं तो वहीं वहीं उससे बचाव के लिए घनसाली क्षेत्र में एक शख्स ऐसे भी हैं, जो लगातार भिलंगना ब्लॉक के सभी गांव में जाकर निशुल्क कैंप लगाकर लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही स्वयं के संसाधनों से आर्सेनिक एल्ब 30 बूस्टर डोज कोविड-19 के बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु निशुल्क वितरण भी कर रहे हैं। जी हां ये हैं डॉक्टर गोविंद रावत जिनका बिनकखाल में एक क्लीनिक सेंटर भी है। डॉ रावत अपने खुद के संसाधनों से अभी तक 80 से ज्यादा गांवों में लोगों को आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण कर चुके हैं, इतना ही नहीं वो लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क सैनिटाइजर का भी वितरण लगातार कर रहे हैं।

https://youtu.be/wKE1MUeN8lA

डॉ रावत ने बताया कि उनके द्वारा अब तक लगभग अलग-अलग गांव में जाकर 45 कैंप लगाए जा चुके हैं, जिसमें 70 हजार से ज्यादा लोगों को वो इम्यूनिटी बूस्टर वितरित कर चुके हैं। डॉ रावत एक जनरल फिजिशियन हैं। कोरोना संकट में कई योद्धा ऐसे हैं जो कि लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं ऐसे में डॉ गोविंद रावत भी उनमें से एक हैं जो कि सुदूर क्षेत्र के लोगों को इस संकटकाल में जागरूक तो कर ही रहे हैं साथ ही उन्हें सुरक्षा के उपाय भी बता रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: शॉर्ट सर्किट से लगी आग… लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

संवाद365/संजय पंवार

51232

You may also like