हरिद्वार: कोरोना महामारी में बायोमेट्रिक मशीन से सुरक्षा

July 14, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में  राशन की दुकानों पर  बायोमेट्रिक मशीनो का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे वैश्विक महामारी कोविड 19 से उनको जान का खतरा बना रहता है  उनकी सुरक्षा को लेकर एक राशन डीलर ने सैनिटाइजर मशीन लगाई है। दुकानदार ने अपने निजी खर्चे से एक सैनिटाइजर मशीन लगाई है जिससे कि बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने से पहले व्यक्ति  अपने आप को सैनिटाइज कर बायोमेट्रिक  मशीन  का  इस्तेमाल  करें। उनका यह भी कहना है कि जिस तरीके से कोरोना बीमारी तेजी से बढ़ रही है  उसमें ये एक अच्छी शुरुआत है। लोगों में भी  खुशी है उनका कहना है  अपने आप को  सैनिटाइज  करने के बाद वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं वहीं राशन डीलर का कहना है कि जिस तरीके से हमने सैनिटाइज मशीन लगाई है तो हम चाहेंगे कि सरकार को भी इसकी पहल करनी चाहिए। सैनिटाइजर मशीन लगाने से कोरोना जैसी बीमारी से सुरक्षित रहेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: डीएम स्वाति ने किया सीमांत क्षेत्र का दौरा, जल्द ही टावर लगवाने का दिया आश्वासन

संवाद365/नरेश तोमर 

51897

You may also like