पिथौरागढ़- थल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोचर में लगे दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में 16 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी

July 18, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़- थल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोचर में लगे दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में 16 लोगों को  दिव्यांग का प्रमाणपत्र जारी हुए हैं. पिछले सप्ताह क्षेत्र भृमण के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के समक्ष ग्रामीणों ने कई दिव्यांग (गरीब) लोगो के प्रमाण पत्र ना बनने की बात रखी थी.

इन लोगों को सरकारी योजनाओं लाभ नहीं मिल पा रहा था, केबिनेट मंत्री के निर्देश पर रविवार को थल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोचर में स्वाथ्य विभाग पिथौरागढ़ की डॉक्टरों की एक टीम ने यहां अस्पताल में दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर लगाया. जिसमें थल क्षेत्र के 65 पंजीकृत लोगों की स्वास्थ्य जांच के बाद पिथौरागढ़ के उप मुख्य चिकित्साधिकारी हेमंत कुमार मर्तोलिया ने 16 लोगों को 40 से 70 प्रसेंट कैटेगरी देकर विकलांग का प्रमाणपत्र जारी किया.

जनपद पिथौरागढ़ से आंखों के डॉ गौरव ब्रह्मभट्ट, हड्डी रोग के डॉ दीपक कन्याल, गला, कान नाक के डॉ विभोर कुमार ने सभी लोगों की विकलांग जांच की.

(संवाद365,प्रदीप महरा)

यह भी पढ़ें-  हादसे के बाद कुंभकरणी नींद से जागा बीआरओ, लोल्टी गदेरे में बहते पानी को किया चैनलाइज

63892

You may also like