मुंबई : बज्जी क्रिकेट अकादमी और स्पोर्ट्स क्लब ने किया उत्तराखंड क्रिकेट लीग का आयोजन, पौड़ी फाइटर्स बनी विजेता

June 1, 2022 | samvaad365

बज्जी क्रिकेट अकादमी एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा जनरल अरुण कुमार वैद्य मैदान , बोरीवली – पश्चिम में दो दिवसीय यू सी एल सीजन – 6 का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया । इस टूर्नामेंट में मुंबई , थाने व नवी मुंबई सहित विभिन्न क्षेत्रों से 8 क्रिकेट टीमों ने सहभागिता की । इस टूर्नामेंट की विजेता टीम पौड़ी फैक्टर एवम उपविजेता टीम गढ़वाल राजपूत रही । विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी सहित नगद राशि प्रदान की गई ।इस टर्नामेंट में आयोजकों द्वारा मैदान में अच्छे समन्वय एवम अनुशासन का परिचय दिया गया । अतिथि सहित खिलाड़ी व दर्शकों ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी व भविष्य में इस आयोजन को और भव्य रूप देने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस आयोजन को सफल बनाने में श्री महेश भट्ट , धर्मानंद रतूड़ी महाराज ,  रमण मोहन कुकरेती , पंकज मठपाल व प्रदीप रावत ( गिफ्टिंग कॉरपोरेट ) का अहम योगदान रहा ।

बज्जी क्रिकेट अकादमी एंड स्पोर्ट्स क्लब के दीपक जोशी व उनकी समस्त टीम को सभी ने इस आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए बधाई दी । आयोजन समिति में दीपक जोशी , बालम करायत , मेडी रावत , कृष्णा सिंह परिहार , ललित रावत और जयेंद्र रावत का समावेश था ।
अतिथियों में श्री महेश भट्ट , श्री हयात सिंह राजपूत , श्री रमण मोहन कुकरेती ( अध्यक्ष – गढ़वाल भ्रातृ मंडल , मुंबई ) श्री पंकज मठपाल ( डायरेक्टर – ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स ) श्री बुद्धि प्रसाद देवली ( अध्यक्ष – उत्तरांचल समाज चारकोप गौराई मुंबई ), श्री केशर सिंह बिष्ट , व श्री महावीर प्रसाद सेमवाल, श्री हीरामणी जोशी , श्रीमती चंदा जोशी, श्रीमती पुष्पा बहुगुणा ( उपाध्यक्ष – मुंबई उत्तराखंड प्रकोष्ठ भाजपा , श्री बाली सिंह भंडारी , श्री मोहन बिष्ट (गढ़ कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार ) श्री रामेश्वर पैनुली ( महासचिव गढ़ कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार )आदि प्रमुख थे ।

विजेता टीम -पौड़ी फाइटर्स
उप विजेता टीम – गढ़वाल राजपूत
बेस्ट बैट्समैन – प्रीतम बुटोला ( गढ़वाल राजपूत )
बेस्ट बॉलर – धीरज ( टिहरी टाइगर्स )
मैन ऑफ द सीरीज ,- कुणाल तड़ियाल ( पौड़ी फैक्टर्स )
मैन ऑफ द मैच फाइनल – सौरव गुसाईं ( पौडी फाइटर्स )

संवाद 365, डेस्क

यह भी पढ़ें-  आप का चार धाम यात्रा को लेकर सरकार पर निशाना, अव्यवस्थाओं के लगाए आरोप

76673

You may also like