Birthday Special: उत्तराखंड के लाल Jubin Nautiyal ने मुंबई में बिखेरा अपनी आवाज़ का जादू, कुछ यूं रहा सफर

June 14, 2022 | samvaad365

प्यार की चाशनी में डुबो देने वाली आवाज के बादशाह जुबिन नौटियाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी आवाज के जादू से कई फिल्मों के संगीत में चार चांद लगाने वाले जुबिन नौटियाल 14 जून को अपना जन्मदिन मनाते हैं। देश के मशहूर प्लेबैक सिंगर के रूप में मशहूर जुबिन नौटियाल जब गाते हैं तो उनका आवाज युवाओं के दिल को छू जाती है। अपने चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए अपनी गायकी से लोगों को दीवाना बनाने वाले जुबिन का उत्तराखंड से गहरा नाता है। यहां तक कि आइफा के बाद सीएम पुष्कर धामी ने भी हाल ही में उनकी सराहना की थी।

जुबिन नौटियाल को वैसे तो ज्यादातर हमेशा रोमांस भरे अंदाज में गाने के गाते ही सुना जाता है लेकिन ‘मेरा मां के बराबर कोई नहीं’ गाना गाकर सबको भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। ये गाना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। सिंगर जुबिन नौटियाल ने बतौर गायक 10 से 12 साल पहले एक रियलिटी शो एक्स फैक्टर के जरिए मुंबई में गायकी की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि इससे पहले भी वह छोटी उम्र मे ही अपने होम टाउन में एक अलग पहचान बना चुके थे।

उत्तराखंड से है जुबिन का खास कनेक्शन

गायक जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 में उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। जहां जुबिन की मां पॉलिटिक्स में खासा सक्रिय हैं, वहीं उनके पिता एक कारोबारी हैं, लेकिन जुबिन ने गायकी में अपना करियर बनाने की ठानी और आज अपनी आवाज से अलग मुकाम पर हैं।

बचपन से थी संगीत में दिलचस्पी

जुबिन नौटियाल की बचपन से ही संगीत खासा दिलचस्पी थी। उन्होंने देहरादून सेंट जोसेफ स्कूल से 8वीं की पढ़ाई करते समय ही अपने सबजेक्ट में संगीत को भी चुना था, और यहीं से अपने भविष्य की नींव डालना शुरू कर दी थी।

सोनू ने किया था जुबिन की आवाज को रिजेक्ट

बात साल 2011 की है जब जुबिन नौटियाल रियलिटी टीवी शो ‘X Factor India’ में ऑडीशन देने पहुंचे थे। उस वक्त सोनू निगम, संजय लीला भंसाली और श्रेया घोषाल इस शो को होस्ट कर रहे थे। ऑडीशन राउंड के बाद सोनू निगम और संजय लीला भंसाली ने जुबिन की आवाज को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन श्रेया चाहती थीं कि वह शो में आएं।

एआर रहमान की सलाह पर वापस लौटे देहरादून

सिंगर जुबिन नौटियाल साल 2007 में मुंबई आए थे, लेकिन इस दौरान भी वह सिंगिंग की ट्रेनिंग के साथ ही वह काम की तलाश भी किया करते थे। इसी तरह से एक बार उनकी मुलाकात दिग्गज संगीतकार एरआर रहमान से हुई और तब उन्होंने जुबिन की आवाज की तारीफ करने के साथ ही उन्हें अपनी आवाज पर कुछ साल और मेहनत करने की सलाह भी दी।

एआर रहमान की सलाह सुनने के बाद जुबिन नौटियाल वापस अपने होमटाउन पहुंच गए और यहां पर आकर उन्होंने अपनी स्कूल टीचर वंदना श्रीवास्तव से ट्रेनिंग ली। इसके बाद उन्होंने खुद पर चार सालों तक खूब मेहनत की। क्लासिकल के साथ ही जुबिन ने वेस्टर्न म्यूजिक की भी ट्रेनिंग ली और अलग-अलग जगहों से संगीत की बारीकियां सीखने के बाद मुंबई में आकर पहचान बनाई। अब तक वह कई फिल्मों से लेकर खुद की भी म्यूजिक एलबम लॉन्च कर चुके हैं जो खूब पॉपुलर हुईं।

संवाद 365, डेस्क

यह भी पढ़ें-  पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, उच्च अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

 

 

77172

You may also like