देहरादून: डीएम ने लगवाए शराब की ओवर रेटिंग के खिलाफ बैनर-पोस्टर

June 14, 2022 | samvaad365

देहरादून के डीएम डाॅ0 आर राजेश कुमार ने जनता द्वारा बार बार शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को जिले के अवस्थित शराब की दुकानों में ” यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है,” की बेनर लगाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में आज जिला आबकारी अधिकारी ने शहर के 10 दुकानों पर फ्लैक्स,बेनर लगा दिया। साथ ही डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिन शराब की दुकानों में बैनर टंगा नहीं मिलेगा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई जाए। कहा कि जनता द्वारा बार-बार आ रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समस्त दुकानों पर “यहां पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है” की फ्लेक्स लगाना अनिवार्य है।

कहा कि दुकानों पर रेट लिस्ट भी चस्पा होनी चाहिए। जिलाधिकारी के निर्देशो के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर “यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है” की फ्लैक्स चस्पा करना शुरू कर दिया। जबकि आबकारी विभाग द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- Birthday Special: उत्तराखंड के लाल Jubin Nautiyal ने मुंबई में बिखेरा अपनी आवाज़ का जादू, कुछ यूं रहा सफर

 

77178

You may also like