दिल्ली AIIMS के एक डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि, जानिए आज देशभर का हाल

April 2, 2020 | samvaad365

कश्मीर के पहले कोरोना वायरस मरीज को छुट्टी

कश्मीर के पहले कोरोना मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब जम्मू और कश्मीर में कुल पॉजिटिव केस 70 हो गए हैं: रोहित कंसल, प्रधान सचिव (योजना), जम्मू-कश्मीर.

राजस्थान में नये 11 मामले

राजस्थान में 11 अन्य लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में अब तक कोरोना मामलों की कुल संख्या 131 हो गई है, जिसमें दिल्ली तबलीगी जमात के 14 प्रतिभागी और दो इटली के लोग शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

“मानवाधिकार सिर्फ मानवों के लिए होते हैं”-शिवराज सिंह चौहान

इंदौर के छतरीपुरा थाना इलाके में डॉक्टर्स की टीम, तहसीलदार और पुलिसकर्मियों पर हुए पथराव के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ये सिर्फ एक ट्वीट नहीं है. ये कड़ी चेतावनी है… मानवाधिकार सिर्फ मानवों के लिए होते है।

दिल्ली AIIMS का डॉक्टर #COVID19 पॉजिटिव

दिल्ली AIIMS के फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट के एक डॉक्टर #COVID19 संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें आगे के कई परीक्षण के लिए नए निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद विभाग के अन्य डॉक्टर्स और स्टाफ को भी आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि 30 वर्षीय इस #COVID19 पॉजिटिव डॉक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। संक्रमित चिकित्सक के परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी। बता दें कि दिल्ली में इससे पहले 6 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसके बाद यह सातवां पॉजिटिव केस है। यह जानकारी सूत्रों से मिली है।

गुजरात में कोरोना संक्रमण से एक और मौत 

गुजरात के वडोदरा जिले में कोरोना पॉजिटिव 52 वर्षीय मरीज की बृहस्पतिवार तड़के मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में #COVID19  से मरने वाले लोगों की संख्या 7 हो गई।  श्रीलंका से लौटने के बाद बीमार पड़ने पर इस व्यक्ति को 19 मार्च को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। यह जानकारी गांधीनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने दी।

एचडीएफसी समूह की प्रधानमंत्री राहत कोष को 150 करोड़ देने की घोषणा

वित्तीय सेवा प्रदाता एचडीएफसी समूह ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) में 150 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारीक ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिये अनिश्चित और प्रयास करने वाला दौर है। सरकार, राज्य सरकारों, सशस्त्र बलों, अर्द्धसैनिकबलों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों आदि की सराहना के लिये है।’’

मुंबई में बीएमसी का सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. BMC का एक 52 वर्षीय सफाई कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है, वह वर्ली इलाके में रहता है हालांकि उसकी पोस्टिंग धारावी में थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बातचीत

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए #COVID19 की स्थिति पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। वीसी के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

एमपी के इंदौर में कोरोना पीड़ित महिला की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार सुबह 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिसके साथ ही सूबे में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर सात पहुंच गया है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के खजराना इलाके में रहने वाली 65 वर्षीय महिला ने मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में आखिरी सांस ली.

(पुष्पा पुण्डीर)

 

48281

You may also like