देहरादून: हाईलैंडर्स अवाॅर्ड 2020 का आयोजन

February 10, 2020 | samvaad365

देहरादून: देहरादून के एएमएन घोष ऑडिटोरियम ओएनजीसी में हाईलैंडर अवाॅर्ड्स 2020 का शानदार आयोजन किया गया. हाईलैंडर फाउंडेशन की ओर से अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 लोगों को हाईलैंडर अवाॅर्ड्स 2020 से सम्मानित किया गया. हाईलैंडर फाउंडेशन प्रवासी एवं अप्रवासी युवाओं का एक ऐसा संगठन है जो समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है. संस्था के द्वारा समय समय पर कई तरह के सेमिनार कैंप और विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाता रहा है. इसी कड़ी में फाउंडेशन की ओर से उन लोगों को चुना गया जो अपनी प्रतिभा और कार्य के दम पर देवभूमि के लिए किसी न किसी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में अम्बे फाइटो एक्सट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हर्षपाल चौधरी मुख्य अतिथि व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार संस्कृति विभाग घन्नानंद भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में न सिर्फ अवाॅर्ड दिए गए बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भी लोगों को पहाड़ से जोड़ने की कोशिश की गई. कार्यक्रम में विलुप्त होते वाद्य यंत्र मोछंग का वादन रामचरण जुयाल के द्वारा किया गया. तो वहीं लोकगायिका रेखा धस्माना, लोकगायक सतेंद्र फंडरियाल, प्रह्लाद मेहरा, गिरीश सुंदरियाल, भलु लगद ग्रुप ने भी अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.

हाईलैंडर्स फाउंडेशन के द्वारा …. लोकगीत एवं संगीत के लिए नरेंद्र टोलिया, सिनेमा एवं रंगमंच के लिए दि हाई हिलर ग्रुप … शिक्षा के लिए वसुंधरा मयकोटी… रोजगार के लिए हर्ष पाल सिंह…. सामाजिक एवं समुदाय सेवा के लिए विजया जोशी… पर्यावरण के लिए मनीष पांडे… हस्त एवं शिल्प कला के लिए सुदामा लाल टम्टा… साहित्य एवं भाषा के लिए चिट्ठी पत्री संस्था के मदन मोहन डुकलांन को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने हाईलैंडर फाउंडेशन की जमकर सराहना की, सभी का कहना था कि समाज के लिए काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता रहना चाहिए… ये एक शानदार पहल है. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान ही गढ़वाली फिल्म फ्ंयोली के पोस्टर का भी विमोचन किया गया, फिल्म के प्रोडक्शन का काम देख रे विनय चांदना ने बताया कि फिल्म जल्द ही लोगों के बीच आएगी. कार्यक्रम में हाईलैंडर्स संस्था के विपिन पंवार, मनोज रावत, विजय बुटोला, चंद्रकांत नेगी, मनोज द्विवेदी, ओपी डिमरी, दिनेश नेगी आदि लोग मौजूद रहे. हाईलैंड्र्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में न सिर्फ सम्मान पाने वालों के चेहरे खिल उठे बल्कि यहां पहुंचे लोग भी कार्यक्रम देखकर अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ गए. सभी का कहना था कि ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए… ताकि हमारी संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन हो सके.

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: महाकुंभ के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज़

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/ब्यूरो

46572

You may also like