टिहरी: अवैध शराब माफियाओं पर ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

February 11, 2020 | samvaad365

टिहरी: प्रताप नगर ब्लॉक के सीमांत गांव कौरदी बसाण में अवैध शराब कारोबारियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. आपको बता दें कौरदी बसाण टिहरी जिले का सीमांत व आखिरी गांव है, जो उत्तरकाशी जिले की सीमा से लगा हुआ है. अवैध शराब कारोबारी आए दिन बाहर से शराब लाकर इन दुरस्त क्षेत्रों में शराब परोसकर मोटा पैसा वसूलने का काम कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार इस ओर ध्यान दें और इन अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसे जिससे इन क्षेत्रों में अवैध तरीके से शराब परोसने का काम बंद हो सके.  साथ ही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि अगर जिला प्रशासन द्वारा इन अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम नहीं लगाया जाता है तो जल्द ही इस संबंध में जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: हाईलैंडर्स अवाॅर्ड 2020 का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/बलवंत रावत

46580

You may also like