लॉकडाउन में ऑनलाइन पोस्टर एवं श्लोगन, चित्रकला, कविता एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

May 18, 2020 | samvaad365

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज द्वारा विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण देश में घोषित लॉकडाउन की स्थिति में रचनात्मकता से विद्यार्थियों को जोड़ने एवं उनकी रचनात्मकता को एक आयाम देने के लिए क्षेत्रान्तर्गत राज्यों मे ऑनलाइन पोस्टर एवं श्लोगन, चित्रकला, कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्र का यह ऑनलाइन आयोजन आगामी महीनों में होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ है।

केन्द्र निदेशक के मार्गदर्शन और प्रेरणा से केन्द्र द्वारा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बिहार व उत्तराखण्ड राज्य में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य लॉकडाउन के कारण घर मे बैठे विद्यार्थियों की रचनात्मकता को पोस्टर एवं श्लोगन,चित्रकला व कविता लेखन आदि के माध्यम से विद्यार्थियों की अंतर्निहित रचनात्मकता को जाग्रत करना एवं उनकी प्रतिभा को उन्ही के माध्यम से एक सार्थक दिशा देना है।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा समय- समय पर मुख्यालय सहित केन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत राज्यों मे विद्यार्थियों को अपनी परम्परागत लोककला रूपों से जोड़ने एवं उनकी बहुमुखी प्रतिभा को सामने लाने हेतु प्रतियोगिता, गोष्ठी, कार्यशाला आदि का आयोजन किया जाता है। कोविड -19 के कारण पूरा देश इस समय एक ऐसे संक्रमण से गुजर रहा है, जहां सभी अपने -अपने घरों में  हैं। ऐसी विषम परिस्थिति में अपनी लोककलाओं के माध्यम से विद्यार्थियों की क्रियाशीलता एवं उनकी प्रतिभा को दिशा देने के लिए केन्द्र द्वारा ऑनलाइन पोस्टर एवं श्लोगन, चित्रकला व कविता लेखन का आयोजन किया जा रहा है।

वर्तमान स्थिति विशेष को ध्यान मे रखते हुए 7 राज्यों में ऑनलाइन आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं का विषय भी समसामयिक संदर्भों से जुड़ा है। पोस्टर एवं श्लोगन प्रतियोगिता का विषय है – लॉकडाउन और हमारा जीवन, कोरोना अदृश्य शत्रु, कोरोना एक महामारी। कविता का विषय है – वैश्विक लॉकडाउन में समाज व प्रकृति की पुनरावृति, लॉकडाउन में समाज का योगदान। चित्रकला का विषय है- लॉकडाउन में हमारा जीवन।

इक्षुक विद्यार्थिगण 25 मई 2020 तक अपनी प्रविष्टियाँ केन्द्र मुख्यालय में creativenczcc@gmail.com पर अवश्य भेज दें। केन्द्र को भेजी जाने वाली फाइल 5 एम बी से अधिक नहीं होनी चाहिए। पोस्टर एवं श्लोगन प्रतियोगिता तथा कविता लेखन मे कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे, चित्रकला प्रतियोगिता मे समूह ‘क’ में 6 से 8 तक के बच्चे तथा समूह ‘ख’ में 9 से 12 तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकते है।

विस्तृत जानकारी केन्द्र के अधिकृत फेसबुक पेज (www.facebook.com/nczcc) से प्राप्त की जा सकती है। सुविधा के लिए इन दो नंबरों 9580495162, 7607001856 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। केन्द्र के क्षेत्रांतर्गत 7 राज्यों के विद्यार्थियों की रचनात्मकता को समर्पित इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु पहला ,द्वितीय  एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान जनक नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: पेड़ से तोड़ा अनार तो चल गई गोली… दो घायलों

संवाद365

49855

You may also like