एम्स ऋषिकेश में स्पिक मैके संस्था ने दी शास्त्रीय कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

July 11, 2019 | samvaad365

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में स्पिक मैके संस्था की ओर से शास्त्रीय कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान शास्त्रीय संगीत व कुचिपुड़ि नृत्य प्रस्तुतियों को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। बुधवार को स्पिक मैके संस्था के तत्वावधान में एम्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम का संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि कला व संस्कृति हमारे जीवन का हिस्सा है, इस धरोहर के संरक्षण व संवर्धन के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने कहा कि मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ- साथ शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों का आयोजन नितांत आवश्यक है, जिससे उन्हें मेडिकल जैसी कठिन पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमें अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं।

इस अवसर पर संगीत नाट्य अकादमी से पुरस्कृत कुचिपुड़ि नृत्यांगना वैजंती काशी व उस्ताद विस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार से सम्मानित नृत्यांगना प्रतीक्षा काशी ने विभिन्न भाव भंगिमाओं के साथ नृत्य प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। इस दौरान उन्होंने नृत्यांगना वैजंती व प्रतीक्षा ने चित्र लोहिता विषय पर आधारित नृत्य प्रस्तुति में जीवन में लाल रंग के भिन्न भिन्न रूप व भावों की प्रस्तुतियां दी।

नृत्यांगना प्रतीक्षा काशी ने कुचिपुड़ि तरंगम नृत्य भागवतम् के माध्यम से भगवान विष्णु की लीलाओं की भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्लेट के ऊपर दी गई उनकी तरंगम नृत्य प्रस्तुति को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जमकर सराहा। इस अवसर पर नटुवंगम व गायन में अनंत विक्रम व कुमारी शिल्पा, मृदंगम पर एस. शर्मा व बांसुरी पर राकेश दत्त ने शानदार संगत देकर शास्त्रीय प्रस्तुतियों को यादगार बना दिया।

इस अवसर पर एम्स संस्थान की ओर से डीन एलुमिनाई प्रोफेसर बीना रवि व डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने कलाकारों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्लड बैंक प्रभारी व कार्यक्रम समन्वयक डा.गीता नेगी, प्रो. किम जैकब मैमन, डा.अनुभा अग्रवाल, डा.लता गोयल, डा. राजेश पसरीचा, डा.वसंथा कल्याणी, डा. मोनिका पठानिया,रूचिका रानी, प्रसूना जैली, श्रीकांता शर्मा आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-जानिए बरसात के मौसम में पौधों को कैसे लगाएं…?

यह खबर भी पढ़ें-ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी को अमेरिका और इंग्लैंड में किया गया सम्मानित 

संवाद365/हेमवती नंदन भट्ट (हेमू)

39290

You may also like