उद्यान विभाग ने बांटी कृषि विकास योजना के तहत स्प्रे मशीने और जैविक खाद

July 11, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: कृषि विकास योजना (PKVY) के तहत उद्यान विभाग टिहरी गढ़वाल के द्वारा जैविक कृषि के तहत कृषि कार्य के द्वारा अच्छे उत्पादन को लेकर उद्यान विभाग कृषकों के बीच कार्य कर रहा है।
इसी के तहत उद्यान विभाग ने किसानों को जैविक खेती के लिए उपयोग होने वाले यन्त्र स्प्रे मशीन व जैविक खाद बनाने के लिए डिब्बे वितरित किए।

उद्यान अधिकारी भरत सिहं कठैत ने कहा की पी के बी वाई योजना के तहत किसानों को कृषि यन्त्र सरकार वितरित कर रही है जिसका मुख्य उद्देश्य अच्छी कृषि व अच्छी उत्पादकता है। जिसके लिए जैविक विधि से कृषकों को खेती करने के बारे में भी बताया जा रहा है।

 

इस अवसर पर कई कृषकों को नि:शुल्क जैविक यन्त्र उद्यान विभाग ने वितरित किए। इस अवसर पर देवेन्द्र बेलवाल, सदस्य क्षेत्रपंचायत तपेन्द्र बेलवाल, कृषक रविन्द्र बेलवाल, राकेश बेलवाल, सुरेश बेलवाल, विपुल बेलवाल, रमेश, सत्ये सिहं राणा,बचन, प्रताप सिहं राणा आदि लोग मौजुद थे।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में स्पिक मैके संस्था ने दी शास्त्रीय कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

यह खबर भी पढ़ें-ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी को अमेरिका और इंग्लैंड में किया गया सम्मानित 

संवाद365/सुनील सजवाण

39300

You may also like