11वीं के छात्रों ने बनाया गजब का हेलमेट, ये है खासियत

August 30, 2019 | samvaad365

गाजियाबाद: गाजियाबाद के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों ने एक ऐसे हेलमेट का इंवेंशन किया है. जो कि आप की बाइक और स्कूटी से कनेक्ट होगा अगर आप हेलमेट नहीं पहनेंगे तो आपकी बाइक और स्कूटी स्टार्ट ही नहीं होगी यहां तक तो ठीक था लेकिन अगर आपने ड्रिंक कर रखी है तो भी आप की बाइक और स्कूटी स्टार्ट नहीं होगी. वेदर सेफ्टी के हिसाब से देखें अगर कभी भी आप का एक्सीडेंट हो जाता है तो अपने आप ही सिलेक्टेड नंबर पर एक मैसेज डिलीवर हो जाएगा जिसमें आपके घर के पुलिस और एंबुलेंस के नंबर शामिल होंगे. जिन बच्चों ने हेलमेट का इंवेंशन किया है उनके नाम दक्षमुनेंद्रतनिशध्रुव और हर्ष है. दक्ष 12वीं क्लास का स्टूडेंट है जबकि बाकी सभी 11वीं के छात्र हैं. बच्चों का कहना है कि हेलमेट को तैयार करने में पूरे 1 महीने का समय लगा है. और इसपर करीब 4000 का खर्चा आया है.

यह खबर भी पढ़ें-बच्चा चोर समझ कर विक्षिप्त युवक की पिटाई

यह खबर भी पढ़ें-..जब ग्रामीण खुद ही जुट गए सड़क खोलने में

संवाद365/नदीम शाहीन

40915

You may also like