17 देशों से 38 प्रतिनिधि पहुंचे G-20 summit 2023 में शामिल होने के लिए देवभूमि

March 29, 2023 | samvaad365

रामनगर पहुंचे जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए 17 देशों से 38 प्रतिनिधि। बुधवार को चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल में सभी देशों के 38 डेलीगेट्स विज्ञान से जुडें विषयों पर गहन विचार-विमर्श करेंगे। रामनगर के ताज रिसार्ट में सुबह नौ बजे से बैठक शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी ।

38 प्रतिनिधि हुए शामिल

यूनाइटेड किंगडम से पांच, रूस और सऊदी अफ्रीका से तीन-तीन, नाईजिरिया, अमेरिका, इटली, चीन, नीदरलैंड, कनाडा और यूरोपियन संघ से एक-एक सहित कुल 38 प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल है।

मेहमानों का तिलक लगाकर किया स्वागत-

मंगलवार दोपहर बाद पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे मेहमानों का तिलक लगाकर, तुलसी की माला औऱ उत्तराखंड की टोपी पहानकर भव्य स्वागत किया। महिला मेंहमानों को शुभ काम में पहने जाने वाले पिछोडा भेंट किया। कुमाऊंनी छोलिया डांस करते कलाकारों के साथ कुछ विदेशी मेहमान भी थिरके।

एयरपोर्ट पर सजाई रंगोली-

पंतनगर एयरपोर्ट पर जी-20 थीम पर सजाई गई रंगोली, देवभूमि की कला-संस्कृति और धर्म की खुबसुरती दिखाती है। छोलिया डांस ले विदेशी मेहमानों को मुग्ध कर दिया। छोलिया कलाकारों के साथ सेलफी लेकर देवभूमि की यादों को हमेशा के लिए संजो लिया। रूद्रपुर स्थित रेडिशन होटल में लंच को पहुंचे मेहमानों के स्वागत में बुरांस जूस की व्यवस्था की गई थी।

अंकिता कुमाई

यहा भी पढ़े-केदारनाथ-बद्रीनाथ में स्पेशल दर्शन के लिए देने होंगे 300 रुपये, जानें मंदिर कमेटी की बैठक की बड़ी बातें

86828

You may also like