केदारनाथ-बद्रीनाथ में स्पेशल दर्शन के लिए देने होंगे 300 रुपये, जानें मंदिर कमेटी की बैठक की बड़ी बातें

March 28, 2023 | samvaad365

अब केदारनाथ ओर बद्रीनाथ में दर्शको को विशेष रूप से दर्शन के लिए 300 रूपये अदा करने होगें इसकी घोषणा श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ टेंपल कमेटी (BKTC) ने की है। इसके साथ ही केदारनाथ में 100 किलोग्राम के त्रिशूल की स्थापना भी की  जाएगी.

इसके साथ ही प्रोटोकॉल की व्यवस्था टेंपल कमेटी के कर्मचारियो के अधीन होगा। BKTC ने पिछले दिनों देश के 4 प्रमुख मंदिरों तिरुपति बालाजी, श्री वैष्णो देवी, श्री महाकालेश्वर और श्री सोमनाथ मंदिरों में पूजा, दर्शन की व्यवस्थाओं के के प्रबंधन की स्टडी के लिए 4 टीमें भेजी थीं. टीम की रिपोर्ट के अनुसार BKTC ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले सभी तरह के VIP  से विशेष दर्शनों और प्रसाद के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये का शुल्क निर्धारित किया ।

BKTC के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बजट को बोर्ड के समक्ष रखा गया. BKTC की बोर्ड बैठक में आगामी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 76, 25, 76,618 रुपए का बजट प्रस्तावित किया है. इसके साथ ही बोर्ड बैठक में आगामी कार्यों को लेकर भी विस्तृत कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई । BKTC के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि बद्रीनाथ के लिए 39,90,57,492 करोड़ और केदारनाथ के लिए 36,35,19,126 करोड़ का आउटले (परिव्यय) प्रस्तावित है.

सूबूही नाज़

यहाँ भी पढ़ेः https://www.samvaad365.com/life-style/relief-material-for-the-affected-area-of-joshimath   

86820

You may also like