बाढ़ की चपेट में हमीरपुर के 40 गांव… प्रशासन ने ग्रस्त इलाकों में बांटी राहत सामाग्री

September 18, 2019 | samvaad365

हमीरपुर: ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से यमुना बेतवा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसकी वजह से हमीरपुर के  लगभग 40 गांव पानी की चपेट में आ गए हैं, जहां देखे वहां पानी ही पानी नजर आ रहा है, ग्रामीणों के बने हुए कच्चे मकान  पानी से धराशाई हो गए हैं. जिसके कारण मजबूर होकर ग्रामीण रोड के किनारे पर रहने पर मजबूर हैं. प्रशासन की तरफ से इंतजाम सरकारी स्कूलों में किए गए हैं, और ग्रामीणों को राहत सामग्री दी जा रही है. मुख्यालय के संकरी पीपल गांव पर  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंचे और रोड के किनारे अपना निवास बनाए हुए बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी.

यह खबर भी पढ़ें-ब्रह्मकपाल में पितृ तर्पण का जानिए महत्व

यह खबर भी पढ़ें-चमोली में स्थित है काकभूशूण्डी जहां देश विदेश से आते हैं पर्यटक… जानिए क्या है खास…

संवाद365/प्रदीप कुमार 

41648

You may also like