पंचायत चुनाव में नहीं आया 86 मतदाताओं का नाम… ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

September 19, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर पंचायत चुनाव से ठीक पहले 86 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं होने का मामला सामने आया है। ये मामला विकासखण्ड बागेश्वर के अनर्सा ग्राम पंचायत का है। वहीं मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस मामले में डीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने तीन दिन के भीतर मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन और पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।

बागेश्वर विकासखण्ड के अनर्सा ग्राम पंचायत के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय में आ धमके। ग्रामीणों का कहना है कि रणनीति के तहत पंचायत चुनावों से ठीक पहले गावँ के 86 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। यहां तक कि पंचायत चुनावों के ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के उमीदवारों के नाम तक मतदाता सूची से गायब हैं। ग्रामीणों ने इसे निर्वाचन विभाग की घोर लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि इससे पहले हुए लोक सभा चुनावों में सभी 86 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज किए गए थे। मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का घेराव किया। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिनों के भीतर मतदाता सूची में नाम दर्ज नही होने पर ग्रामीण धरना- प्रदर्शन को बाध्य होंगे साथ ही ग्रामीण पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

वहीं डीएम रंजना राजगुरु ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटना बड़ी लापरवाही है। मामले की जांच कर लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-स्कूल की छत गिरी… बड़ा हादसा होने से टला

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दो बच्चों से ज्यादा वाले प्रत्याशी भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

41677

You may also like