आरक्षी के रायफल की चेंबर में नहीं मिला कारतूस तो एडीजी ने इंस्पेक्टर और सीओ को लगाई फटकार

October 24, 2019 | samvaad365

कौशांबी: कौशांबी में दो दिवसीय दौरे पर आए जिले के नोडल अधिकारी एडीजी एमके बशाल के निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर पुलिस अफसरों को जमकर फटकार लगाई। करारी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी ने जब पहरा में लगे आरक्षी से रायफल का मैगजीन खोलने को कहा तो मैगजीन में कारतूस ही नहीं मिली। जिस पर एडीजी ने  इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह और सीओ सचिदानंद पाठक को दोषी ठहराते हुए कहा कि थाने के पहरा में लगे आरक्षी के रायफल की मैगजीन खाली मिलना अपने आप में एक बड़ी लापरवाही है। उन्होंने इंस्पेक्टर और सीओ का नाम कार्यवाही के लिए दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि एडीजी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में अव्यवस्था मिलने पर आरआई लाइन और अफसरों को फटकार लगाई थी। फिलहाल एडीजी के सख्त तेवर से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है।

यह खबर भी पढे़ें-स्टिंग प्रकरण में हरीश-हरक पर केस दर्ज… कांग्रेस-बीजेपी असहज !

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज का किया स्थलीय निरीक्षण

संवाद365/नितिन अग्रहरि

42859

You may also like