दीपावली में फल फूल रहा मिलावट का धंधा… खाद्य विभाग भी कर रहा खानापूर्ति !

October 23, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई में दीपावली के त्यौहार को लेकर मिलावटखोरों की सक्रियता बढ़ गयी है. जिले के अधिकांश हिस्सों में मिलावटखोरों की पौ बारह है. ऐसे में मिलावटी मिठाइयों के साथ दूध भी सेहत बिगाड़ सकता है. हालांकि खाद्य विभाग की छापेमारी भी जारी है लेकिन वह महज खानापूर्ति तक हो रही जबकि बड़ी मछलियों पर कार्यवाई में विभाग दिलचस्पी नही दिखा पा रहा. दीपावली पर खाद्य वस्तुओं के अलावा लड्डू समेत अन्य मिठाई की मांग बढ़ जाती है. वहीं खाद्य वस्तुओं में सरसों तेल, घी, बेसन, आटा, मैदा, मसाला में मिलावट का धंधा भी जोरों पर चल पड़ता है. दीपावली को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर मिलावट का यह धंधा ग्राहकों को चूना लगा रहा है.

हालांकि खाद्य विभाग ने पाली, संडीला शहर में कई स्थानों पर छापेमारी करके भारी मिलावटी सामग्री जैसे खोया, मिठाई आदि बरामद की और इस अभियान में 25 नमूने लिए गए जबकि 70 हजार की सामग्री सीज करने की कार्यवाई की है. लेकिन यह महज छोटे कारोबारियों पर हो रही है जबकि बडों पर अभी तक विभाग मौन है.

यह खबर भी पढ़ें-फर्जी एआरटीओ और गैंग को पुलिस ने पकड़ा… एआरटीओ बनकर करते थे ठगी

यह खबर भी पढ़ें-डाट काली मंदिर के पास यूपी रोडवेज की बसों में भिड़ंत…

संवाद365/लवी खान

42827

You may also like