सुभाष नगर के बाद अब दून अस्पताल के पास भी मिलेगा फ्री में खाना

September 4, 2019 | samvaad365

देहरादून में फ्री फूड फाउंडेशन के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में फ्री फूड फाउंडेशन के संचालक अश्विनी नेगी, राधेश्याम जोशी, और निखिल अग्रवाल मौजूद रहे. आयोजकों ने बताया कि फ्री फूड फाउंडेशन की शुरूआत सुभाष नगर देहरादून से की गई थी.

ये एनजीओ जरूरतमंद लोगों को फ्री में खाना उपलब्ध कराता है. कम से कम 1000 लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाया जाता है. अपनी उपलब्धि के बाद अब ये एनजीओ 6 सितंबर को दून हॉस्पिटल के मरीजों के लिए नगर निगम के गेट पर भी फ्री फूड की शुरूआत करने जा रहा है.

आयोजकों ने बताया कि फाउंडेशन अब लोगों के सहयोग से हर दिन 5000 लोगों को खाना खिलाने का भी लक्ष्य रख रहा है. नगर निगम टॉउन हॉल के गेट के पास से इसकी शुरूआत करवाई जाएगी. आयोजकों ने बताया कि 12 बजे ये कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास, लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, सुर कोकिला मीना राणा और म्यूजिक डायरेक्टर संजय कुमोला भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही आयोजकों ने ये भी अपील की है कि पुराने कपड़े भी लोग फेंके न बल्कि उनके एनजीओ को दें. ताकि वो लोगों की मदद कर सकें.

(संवाद 365/किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 की एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

 

41134

You may also like