महाकुंभ 2021: मेलाअधिकारी दीपक रावत ने किया घाटों का निरीक्षण

September 5, 2019 | samvaad365

हरिद्वार में होने वाले कुंभ के मेलाधिकारी दीपक रावत ने 2021 में होने वाले महाकुम्भ के कार्यों का निरीक्षण किया. मेलाधिकारी ने महाकुम्भ मेले में क्राउड मैनेजमेंट की दृष्टि से हरकी पैड़ी पर स्थित कांगडा घाट और मेला गेस्ट हाउस का भी स्थलीय निरीक्षण किया. दीपक रावत ने महाकुम्भ मेले में हरकी पैड़ी पर आवश्यक उपलब्ध भूमि स्थल कम होने की वजह से कांगडा घाट के विस्तार की आवश्यकता जताई.

मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि भूमि की आवश्यकता पडने पर अधिग्रहण किया जायेगा और पाये जाने वाला अतिक्रमण भी हटाया जायेगा. कुछ चिन्हित स्थलों पर प्लेट फार्म बनाकर इस क्षेत्र का विस्तार किया जायेगा. कांगडा घाट के विस्तार से महिला घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी. इस कार्य योजना से महाकुम्भ मेला में क्राउड मैनेजमेंट में मदद मिलेगी.

(संवाद 365/ हरिद्वार )

यह खबर भी पढ़ें-सुभाष नगर के बाद अब दून अस्पताल के पास भी मिलेगा फ्री में खाना

 

 

41140

You may also like