अयोध्या- मोबाइल चोरी के विवाद में हुई थी युवक की हत्या, दादा और पोते हुए गिरफ्तार

April 21, 2022 | samvaad365

अप्रैल को अयोध्या कोतवाली के दर्शन नगर चौकी क्षेत्र के कुशमाहा गांव में 23 वर्षीय रवि पांडे की हत्या की गई थी। इस घटना के अगले दिन ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था।वही घटना में शामिल दादा और पोते को भी पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि यह पूरी घटना मोबाइल चोरी को लेकर हुई थी।कुछ दिन पूर्व मृतक रवि पांडे का मोबाइल चोरी हो गया था तथा मृतक रवि ने अपने गांव के ही रहने वाले असलेंद्र सिंह उर्फ डब्बू सिंह पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था।जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और विवाद ज्यादा बढ़ गया जिससे दोनों के परिवार के लोग भी आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के लोग लाठी और डंडों से एक दूसरे के ऊपर हमला कर दिया और आरोपी असलेंद्र सिंह में मृतक रवि पांडे के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे रवि पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया।गंभीर अवस्था में उसे चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण में आरोपी असलेंद्र सिंह के 75 वर्षीय बाबा अनंत सिंह का अहम योगदान है जिसने आरोपी को झगड़े के लिए उकसाया था जिसके बाद डब्बू सिंह ने मृतक रवि के ऊपर लोहे की रॉड से हमला किया था। पुलिस ने आरोपी डब्बू सिंह तथा उसके बाबा अनन्त सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

संवाद 365, मोहम्मद आलम

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिया लाउडस्पीकर विवाद पर फैसला, संतो और मुस्लिम पक्षकारों ने किया स्वागत

74703

You may also like