सीएम योगी ने दिया लाउडस्पीकर विवाद पर फैसला, संतो और मुस्लिम पक्षकारों ने किया स्वागत

April 21, 2022 | samvaad365

देश में धार्मिक स्थलों को लेकर चल रहे लाउडस्पीकर विवाद पर उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि सभी धार्मिक स्थलों के परिसर के अंदर ही लाउड स्पीकर की आवाज बाहर ना जाए और अन्य लोगों को भी कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।इस फैसले को लेकर अयोध्या में संत और मुस्लिम पक्षकारों ने किया स्वागत किया है।अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि दिन भर में 5 बार नमाज की तेज आवाज से लोग परेशान होते थे।औऱ बहुत से लोगों ने लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर आपत्ति किया था। मंदिरों में लाउडस्पीकर उतार दिए गए या वॉल्यूम इतना कम कर दिया गया कि किसी को इससे परेशानी ना हो। अभी तक हम लोग कह रहे थे तो मुस्लिम समाज के लोग बात नहीं मांन रहे थे। अब प्रशासन ने कहा है तो मुस्लिम समाज के लोगों को मानना चाहिए।तो वही श्री रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर इस समय बयानबाजी का दौर तेज है।यहां मुख्यमंत्री का आदेश सराहनीय हैं। किसी को भी लाउडस्पीकर से ना हो समस्या इसका सभी को ध्यान रखना चाहिए। अत्यधिक तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होती हैं। ऐसी आवाज रहे कि परिसर के बाहर ना हो ध्वनि प्रदूषण।वही दूसरी ओर बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने समर्थन करते हुए कहा कि लाउडस्पीकर के आवाज से किसी को असुविधा नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री जी का बयान और आदेश सराहनीय हैं।अगर सरकार ने परिसर के अंदर लाउडस्पीकर की आवाज रखने की बात कही है तो सही हैं।और हम योगी जी के फैसले का स्वागत करते हैं।

संवाद 365, मोहम्मद आलम

यह भी पढ़ें- सीएम धामी ने की पेयजल विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

 

 

74700

You may also like