बाराबंकी ट्रामा सेंटर के बुरे हाल… मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं सुविधाएं

November 26, 2019 | samvaad365

बाराबंकी: प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे हैं. ये हाल तब है जब जिला मुख्यालय स्थित जिला हॉस्पिटल और यहां के ट्रामा सेंटर में आये मरीजों का बुरा हाल हैं. इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में आये मरीजों का स्ट्रेचरों पर न सिर्फ इलाज होता हैं बल्कि ड्रिप चढ़ाने के लिए भी हॉस्पिटल के पास स्टैंड नही है. ट्रामा सेंटर में 42 बेड हैं तथा अस्पताल में 140 बेड 40 डाॅक्टरों के होते हुए भी ओपीडी के बुरे हाल हैं. अब ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

यह खबर भी पढ़ें-पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तारीख घोषित

यह खबर भी पढ़ें-ग्रामीणों ने राज्यपाल के सामने खोली पोल… रायबरेली के दौरे पर थीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

संवाद365/अंकित यादव

43799

You may also like