ग्रामीणों ने राज्यपाल के सामने खोली पोल… रायबरेली के दौरे पर थीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

November 26, 2019 | samvaad365

रायबरेली: जहां एक तरफ योगी सरकार सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का हर संभव प्रयाश कर रही है वही जिलों में तैनात सरकारी अमला इसका मखौल उड़ाता दिख रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रायबरेली पहुँचीजहा ग्रामीणों ने राज्यपाल व जनपद के आला अधिकारियों के सामने ही सरकारी योजनाओं की पोल खोलकर रख दीदरअसल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एक दिवसीय दौरे पर सड़क मार्ग होते हुए रायबरेली पहुँची जहाँ हरचंदपुर ब्लाक के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में निरीक्षण कर छात्राओं से बात चीत की वही पूरे कार्यक्रम में मीडिया को दूर रखा गया. जैसे ही राज्यपाल कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से बाहर निकली तभी ग्रामीणों की भीड़ देख कर राज्यपाल उनसे मिली और उनकी समस्याएं सुन ही रही थी तभी ग्रामीणों ने सरकार द्वारा  चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं स्वास्थ्यशिक्षाशौचालयबिजली आदि की पोल खोल कर रख दी. ग्रामीणों ने  राज्यपाल से गुहार लगाई की न तो हम लोगो को मानक के तहत बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है और न ही शौचालय दिए जा रहे है.  निरीक्षण के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो का जायजा लिया.

यह खबर भी पढ़ें-पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की तारीख घोषित

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़ में बेखौफ बदमाशों का कहर… शादी समारोह में की अंधाधुंध फायरिंग

संवाद365/सेराज अहमद

43795

You may also like