बागेश्वर:असंगठित मजदूरों के लिए वितरित हो रहा है राशन

March 31, 2020 | samvaad365

बागेश्वर जिले में शासन स्तर से असंगठित मजदूरों को चिन्हित कर राशन उपलब्ध कराने के आदेश जिलाधिकारियों को जारी होने के बाद पूर्ति विभाग जिले में असंगठित मजदूरों के लिए राशन के पैकेट बना कर वितरित कर रहा है. जिससे मजदूरों को काफी राहत मिल रही है. वहीं पूर्ती अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की सभी तहसीलों के एसडीएम से असंगठित मजदूरों व बिना राशन कार्ड वाले मजदूरों को चिन्हित कर सूची मांगी जा रही है. उन्होंने बताया कि विभाग ने राशन के 300 पैकेट तैयार किये हैं. गरुड़ तहसील से 183 पैकेट, बागेश्वर तहसील से 100 पैकेट की डिमांड आयी है.

(संवाद 365/हिमांशु गढ़िया )

यह खबर भी पढ़ें-बाबा रामदेव ने दान किए 25 करोड़ रूपए

 

 

48222

You may also like