फ्रंटलाईन में कार्यरत 68457 कार्मिकों को मिलेगा 4-4 लाख का बीमा कवर

March 31, 2020 | samvaad365

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कार्यों में फ्रंटलाईन में कार्यरत 68457 कार्मिकों को 4-4 लाख का बीमा लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसकी स्वीकृति दी है. 01 वर्ष की अवधि के लिए इस पर 17.02 करोङ रूपए का व्यय आएगा. इसका वहन मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों का बीमा केन्द्र सरकार के स्तर से किया जा चुका है. राज्य सरकार के स्तर पर बीमा लाभान्वितों में 22523 पुलिस कार्मिक, 7988 स्वास्थ्यकर्मी, 14595 आंगनबाङी कार्यकत्रि, 14376 आंगनबाङी सहायिका, 4924 मिनी आंगनबाङी सहायिका, 464 सुपरवाईजर, 78 सीडीपीओ, 09 डीपीओ, जीएमवीएन व केएमवीएन के 3000 कार्मिक, एसईओसी-डीईओसी के 500 कार्मिक शामिल हैं. मीडिया कर्मियों के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है.

(संवाद 365/ब्यूरो)

https://www.youtube.com/watch?v=aoB88zg3tR4

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर:असंगठित मजदूरों के लिए वितरित हो रहा है राशन

48225

You may also like