बलिया: जांबाज विंग कमांडर मनीष सिंह ने उड़ाया राफेल, तो परिवार ने बांटी मिठाई

July 30, 2020 | samvaad365

बलिया: दुश्मन देश की नींद उड़ा देने वाला फ्रांस से आ रहे पांच लड़ाकू राफेल विमानों के दल में बलिया का भी एक जांबाज विंग कमांडर मनीष सिंह शामिल है। मनीष के राफेल उड़ाकर भारत लाए जाने से बकवा गांव में खुशी की लहर है। लोग खुशी से मिठाईया बांट रहे हैं, पटाखे फोड़ रहे हैं। मनीष की माँ ने कहा कि देशभक्ति के लिए मनीष ने जन्म लिया था, वहीं उनके भाई ने कहा कि बचपन में ही मनीष उड़ते जहाज को देख कहता था कि एक दिन वो भी जहाज उड़ाएगा।

इस कोरोना काल में भी बलिया में जश्न का माहौल है लोग पटाखे छोड़ दीवाली मना रहे हैं। तो पूरे गांव में मिठाईया बांटी जा रही है यह तस्वीरे  वायु सेना के पायलटों का जो दल फ्रांस से राफेल विमान ला रहा है, उसमें बलिया जिले के बकवा गांव का रहने वाला विंग कमांडर मनीष सिंह  का पैतृक गांव है। फौजी परिवार से ताल्लुक रखने वाले मनीष के पिता, बाबा, भाई, सभी रिटायर्ड फौजी है। विंग कमांडर के भाई अनीश की माने तो सैनिक स्कूल कुंजपुरा हरियाणा से शिक्षा लेने के बाद वायुसेना में मनीष का चयन एनडीए के जरिये हुआ था। वह 2003 में बतौर फ्लाइट लेफ्टिनेंट वायुसेना में भर्ती हुए थे। वह फिलहाल विंग कमाण्डर हैं। इससे पहले वह गोरखपुर में तैनात थे। उन्हें राफेल उड़ाने का प्रशिक्षण लेने के लिए फ्रांस भेजा गया था। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद राफेल को भारत लाने वाले दल में उनका चयन किया जाना पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है।

यह खबर भी पढ़ें-पूर्व सीएम हरीश रावत ने की सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात

संवाद365/सागर गुप्ता

52518

You may also like