बलिया: कोरोना वायरस पर निगरानी समिति की बैठक… होम क्वारंटीन का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश

May 14, 2020 | samvaad365

बलिया: बलिया ग्राम सभा विशुनपुरा में सचिव तेज बहादुर की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। ग्राम सभा बिशनपुरा में बाहर से आए लोगों पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति को लगातार सक्रिय किया जा रहा है। ग्राम सभा सचिव तेज बहादुर बैठक में कहा कि जो लोग बाहरी प्रांत या महानगरों से आ रहे हैं वो होम क्वॉरेंटाइन का पालन करें इस पर सभी को नजर रखनी है। इसमें आम लोगों का भी सहयोग ले सकते हैं। अगर कोई भी प्रवासी उल्लंघन कर रहा है तो तत्काल इसकी सूचना विकासखंड अधिकारी को दें। वहां पर जरूरत के हिसाब से कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस गंभीर और लाइलाज बीमारी से लोगों को बचाने के लिए निगरानी समिति के सक्रिय रहना एकदम जरूरी है। बैठक में विनय प्रधान आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रियंका सिंह, बिंदु पांडेय, गायत्री चौहान, मंजू देवी, शोभा देवी आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: जिले में 24 घंटे में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: पुलिस टीम के साथ मारपीट का मामला… बाहर घूमने पर टोका तो कर दी मारपीट

संवाद365/सागर गुप्ता

49751

You may also like