पॉलिथीन पर बैन… जिला प्रशासन ने कसी कमर

September 12, 2019 | samvaad365

रायबरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पॉलिथीन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। दरअसल बढ़ते हुए पॉलिथीन से प्रदूषण को संज्ञान में लेते हुए 2 अक्टूबर की तारीख को पॉलिथीन पर बैन लगा दिया जाएगा। जिसको लेकर रायबरेली जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और अवैध रूप से पॉलीथिन गोदामों व फुटकर दुकानदारों के पास रखी पॉलिथीन को जप्त कर जुर्माना लगाना प्रारंभ कर दिया है।

आपको बता दें कि जिला अधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर एसडीएम व सिटीमजिस्ट्रेट ने शहर के सब्जी मंडी में छापे मारी शुरू कर दी है। छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। पॉलिथीन गोदामों पर छापेमारी की गई जिसमें लगभग 5 कुंटल पॉलीथिन बरामद की गई और जब्त कर दी गई। यही नहीं दुकानदार पर 25000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। वहीं एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी ने बताया कि एक अभियान के तहत छापेमारी की गई है जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई है।

यह खबर भी पढ़ें-मानसून में सुस्त रही केदारनाथ यात्रा… मानसून सीजन में करीब 30 हजार यात्री पहुंच पाए

यह खबर भी पढ़ें-अब क्षेत्रीय भाषा में भी दर्ज करवा सकते हैं शिकायत… पढ़ें पूरी खबर

संवाद365/सेराज अहमद

41435

You may also like