अब क्षेत्रीय भाषा में भी दर्ज करवा सकते हैं शिकायत… पढ़ें पूरी खबर

September 12, 2019 | samvaad365

चमोली: चमोली में जन सामान्य की शिकायतों के निराकरण के लिए बनाए गए सीएम हेल्पलाइन पोर्टल 1905 के सभी जिला स्तर के अधिकारियों को आज प्रशिक्षण देकर दक्ष किया गया. इसी क्रम में बुधबार को जिला मुख्यलय गोपेश्वर मे जनपद के एल-1 और एल-2 स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन के प्रभारी रवीन्द्र दत्त ने बताया कि जनता की सहूलियत और शिकायत प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिये  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर क्षेत्रीय भाषाओं में भी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी गई है। उत्तराखण्ड का कोई भी नागरिक कई भाषाओं में सीएम हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1905 पर हिंदी, अंग्रेजी, गढ़वाली, पंजाबी, कुमाउनी भाषा मे अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. जिसमें प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों द्वारा 7 दिन के भीतर समस्याओं का निदान करना आवश्यक होगा।

यह खबर भी पढ़ें-मजदूरी के लिए भटकता बुजुर्ग… भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर बुजुर्ग

यह खबर भी पढ़ें-ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी… 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल

संवाद365/पुष्कर नेगी

41427

You may also like