बाराबंकी: ग्रामीणों ने डॉक्टर्स पर पुष्प वर्षा कर किया धन्यवाद

May 10, 2020 | samvaad365

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है जिसको देखते हुए शासन प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि सभी लोग अपने घरों में रहे बाहर ना निकले जिससे कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से बचा जा सके

कोरोना संकट के बीच बाराबंकी जनपद के विकास खंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र में कोरोना योद्धाओं पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया। वहीं जब हुसैनाबाद गांव में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज के अधीक्षक डॉ महमूद खान अपनी टीम के साथ पहुंचे तो ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों पर पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

ग्रामीणों ने डॉक्टर की टीम को धन्यवाद देते हुए उनके कार्यों की जमकर सराहना की। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ महमूद खान ने सभी ग्राम वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई रखने की अपील और ग्रामीणों से आरोग्य सेतु एप का प्रयोग करने को कहा जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति होने से पता चल सके और लोग अपने आप को कोरोना संक्रमित होने से बचा सकें। वहीं उपस्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष त्रिवेदीगंज राजेश रावत ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है वही हमारे बीच कोरोना योद्धा की मुख्य भूमिका स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी निभा रहे हैं। वही स्वास्थ विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करके समाज में लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात निरंतर प्रयास कर रहे हैं जिससे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके ऐसे में हम लोगों को ऐसे कर्मवीर कोरोना योद्धाओं पर गर्व है और हम सभी क्षेत्रवासी स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत सम्मान कर उनके कार्यों की सराहना कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-CORONAVIRUS: कोरोना पॉजिटिव निकले एयर इंडिया के 5 पायलट

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ के ग्रीन जिले में कोरोना पहुंचने से मचा हड़कंप, इस जिले का प्रवासी उत्तराखंडी गांव में मिला पॉजिटिव

संवाद365/अंकित यादव

49565

You may also like