हमीरपुर: इस गांव में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज… इलाके में दहशत

May 10, 2020 | samvaad365

हमीरपुर: वैश्विक महामारी कोरोना ने अब हमीरपुर जिले में भी दस्तक दे दी है। हमीरपुर के चिल्ली गांव के एक युवक के सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से  प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सीएमओ टीम के साथ मौके पर पहुंच गये है। कोरोना पॉजिटिव मामला मिलने के बाद गांव के कुछ इलाको को सील करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

दरअसल, हमीरपुर जिले के मुस्करा क्षेत्र के चिल्ली गांव का एक युवक काफी समय से बीमार था जिसका उपचार लखनऊ में चल रहा था लेकिन लॉक डाउन के कारण उसका उपचार उरई जालौन में किया जा रहा था संक्रमण का संदेह होने पर डायलिसिस के दौरान दो दिन पहले उरई में कोरोना की जांच के लिये सैम्पल लेकर झाँसी भेजा गया था। इस मरीज के सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सीएमओ उरई ने इस मामले को लेकर हमीरपुर के सीएमओ को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी चिल्ली गांव पहुंच गये हैं। गांव में कोरोना का पहला मामला पाये जाने से ग्रामीणों में भी दहशत माहौल है।

यह खबर भी पढ़ें-CORONAVIRUS: कोरोना पॉजिटिव निकले एयर इंडिया के 5 पायलट

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी: ग्रामीणों ने डॉक्टर्स पर पुष्प वर्षा कर किया धन्यवाद

संवाद365/प्रदीप कुमार

49568

You may also like