जिला अस्पताल डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही… इलाज के अभाव में नवजात की मौत

December 5, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर ज़िला  अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही  सामने आई है। यहां तीन दिसबंर को एक गर्भवती महिला ने एक नवजात को जन्म दिया। जिसके बाद डॉक्टर्स ने नवजात को सेफ्टी रुम में रख दिया। सेफ्टी रुम में रखे बच्चे की कुछ ही देर बाद तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद वहाँ मौजूद स्टाफ़ नर्सो ने डॉक्टरों को सूचित किए बिना ही बच्चे का उपचार शुरू कर दिया। इस बात से नाराज परिजनों ने स्टाफ़ नर्सों से जल्द से जल्द डॉक्टरों को बुलाने के लिए कहा लेकिन डॉक्टरों के समय पर न पहुंचने की वजह से नवजात ने दम तोड़ दिया। इस घटना से आहत परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। वहीं परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप भी लगाया है।

यह खबर भी पढ़ें-धौलाना में एंटी रोमियो टीम का एक्शन… शोहदों पर की गई सख्त कार्रवाई

यह खबर भी पढ़ें-संदेश संस्था का शानदार काम… स्कूलों में बांटे गए पंखे और सफाई किट

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

44136

You may also like