संदेश संस्था का शानदार काम… स्कूलों में बांटे गए पंखे और सफाई किट

December 5, 2019 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में डाबर द्वारा पोषित स्वंय सेवी संस्था संदेश द्वारा ग्राम भुडिया में शौचालय सफाई किट वितरण और धौलाना के प्राइमरी विद्यालय में पांच पंखे व अन्य गांवों में 90 पंखे वितरण किए जाएंगे. जिसको लेकर धौलाना के प्राइमरी विद्यालय में अध्यापकों को सन्देश संस्था के प्रबंधक सुशील कुमार द्वारा पंखा वितरण कार्यक्रम किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि संदेश संस्था के प्रबन्धक सीएसआर सुशील कुमार रहे. सुशील कुमार ने उपस्थित महिला व् पुरुषों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने वाली स्वच्छ भारत मिशन योजना को साकार करते हुए संदेश संस्था द्वारा 700 से 7 कदम परियोजना के तहत धौलाना ब्लॉक में 28 गावों को खुले में शौच मुक्त किया जा चुका है. गांव भुडिया के हर 240 परिवारों को शौचालय सफाई किट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है. संदेश संस्था एवं डाबर के सहयोग से गाँव भुडिया में 71 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करके गांव को खुले में शौच मुक्त किया गया है.

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत

यह खबर भी पढ़ें-धौलाना में एंटी रोमियो टीम का एक्शन… शोहदों पर की गई सख्त कार्रवाई

संवाद365/आरिफ कसर 

44133

You may also like