दो पक्षों में खूनी संघर्ष… पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद

September 28, 2019 | samvaad365

रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार जहां कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने की बात करती है वहीं रायबरेली में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के चकश्री हरा का है। जहां बरसात के कारण गिरे एक पेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद में 8 लोग लहूलुहान हो गए।

आपको बता दें की चक सीरी हरा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब बरसात की वजह से एक पेड़ गिर गया। जिसको रामप्रकाश पुत्र मोहनलाल काटने लगे तो कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए उन्हें लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से मारना शुरू कर दिया। जब इसकी सूचना रामप्रकाश के परिजनों को हुई तो वह लोग मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं रामप्रकाश के पुत्र की माने तो पुरानी रंजिश के कारण उनके पिता पर जानलेवा हमला किया गया है और जब सब लोग बचाने गए तो उन लोगों पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। बहरहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी राहत: केजरीवाल सरकार बेचेगी 23.90 रुपए प्रति किलो प्याज

यह खबर भी पढ़ें-ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला के पास स्थित होटल में लगी आग…

संवाद365/सेराज अहमद

41953

You may also like