सोमवार से लापता सीसीडी के मालिक वी जी सिद्धार्थ का शव बरामद

July 31, 2019 | samvaad365

सोमवार से लापता कैफे कॉफी डे के मालिक वी जी सिद्धार्थ का शव बरामद हो गया है। उनका शव नेत्रावती नदी में मिला। पुलिस द्वारा जब वी जी सिद्धार्थ की खोजबीन की जा रही थी तब मंगलवार को एक चश्मदीद ने बताया कि उसने नेत्रावती नदी में एक शख्स को छलांग लगाते देखा, सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने शव को निकाला तो पता चला कि वो शव वी जी सिद्धार्थ का है। आपको बता दें कि रविवार को वी जी सिद्धार्थ बेंगलुरु से सकलेशपुर जान के लिए निकले थ, लेकिन बीच रास्ते में उन्होंने अपना इरादा बदला और वो मेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। वी जी सिद्धार्थ ने अपने ड्राइवर से नेत्रावती नदी के पुल पर इंतजार करने के लिए कहा। करीब आधे घंटे बाद भी जब वो नहीं लौटे तो ड्राइवर ने उनके फोन पर कॉल किया लेकिन सिद्धार्थ से कोई संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद ड्राइवर ने उनके परिवार को इस बात की जानकारी दी। गौरतलब है कि उनके इस तरह से अचानक लापता होने के पीछे कुछ लोगों का कहना है कि वो आयकर विभाग की कार्रवाई से परेशान थे। तो वहीं कुछ का कहना है कि वो सीसीडी पर चढ़े हुए कर्ज को लेकर परेशान थे। वी जी सिद्धार्थ का एक खत भी मिला था जिसमें वो तमाम तरह की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि जो हालात बने हुए हैं उसमें उनके लिए काम करना मुश्किल होता जा रहा है। यही नहीं उन्होंने अपने सहयोगियों और सीसीडी के अधिकारियों और कर्मचारियों से माफी तक मांगी थी।

संवाद365/काजल

39877

You may also like