उन्नाव रेप कांड मामले में उत्तराखंड में भी कांग्रेस का प्रदर्शन

July 31, 2019 | samvaad365

उन्नाव रेप कांड के बाद पीड़िता के साथ हुए हादसे के बाद देश का माहौल गर्म है. कई जगहों पर केंद्र सरकार और यूपी सरकार के सवाल पूछे जा रहे हैं. उत्तराखंड में भी कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बागेश्वर में भी विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस केस की सीबीआई जांच की जाए. और आरोपी विधायक को फांसी की सजा हो. यूपी बीजेपी के विधायक कुलदीप सेंगर बलात्कार के आरोप में तलब है और 2018 से वर्तमान तक हिरासत में है. पीड़ित परिवार भी विधायक पर कई संगीन आरोप लगा चुका है. अब ऐसे में यहां पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सरकार इसपर ठोक कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस इसी तरह से उग्र प्रदर्शन करती रहेगी.

मसूरी में भी कांग्रेस का प्रदर्शन

मसूरी में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष जसवीर कौर के नेतृत्व में सैकड़ों महिलओं ने उत्तरप्रदेश के उन्नाव में रेप पीङिता के परिजनों को ट्रक से कुचलने और देश में महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं के विरोध में गांधी चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका. महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार महिला सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम है. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष जसवीर कौर ने महिलाओं ने जूलुस निकालकर केंद्र सरकार एवं उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पूतला फूंका.

संवाद 365/हिमांशु गढ़िया (बागेश्वर), राहुल जुयाल (मसूरी)

यह खबर भी पढ़ें-सोमवार से लापता सीसीडी के मालिक वी जी सिद्धार्थ का शव बरामद

39880

You may also like