बुलंदशहर: दो छात्रों पर बिजली की लाइन गिरने से मौत… लोगों ने जमकर किया हंगामा

June 1, 2020 | samvaad365

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में जर्जर बिजली की लाइन अचानक टूटकर दो छात्रों के ऊपर आ गिरी। इस हादसे में दोनों छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया। आरोप है कि पावर कॉरपोरेशन के अफसरों ने पैसे लेकर गलत तरीक़े से लाइन डाली है। जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। लापरवाह बिजली अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

दरअसल, बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव बरकतपुर में लोगों का मजमा और सड़क पर रखे दो शव विकास तोमर और शशांक चौधरी के हैं। दरअसल आज दोनों छात्र बाजार से चीनी और बर्फ लेकर खेत पर जा रहे रहे थे। रास्ते मे जर्जर बिजली की लाइन छात्रों के ऊपर आ गिरी और दोनों छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जैसा ही घटना की सूचना ग्रामीणों तक पहुंची। घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया और लोगों ने पावर कारपोरेशन के अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन और पावर कारपोरेशन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए और पावर अफसरों पर कार्रवाई का भरोसा देकर किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया। एकाएक दो छात्रों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। वहीं परिजनों की मानें तो छात्रों के घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद की दरखास्त की है। बहरहाल, आरोप है कि पावर कारपोरेशन के अफसरों ने पैसे लेकर गलत तरीक़े से लाइन डाली है। जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। गुस्साएं लोगों ने लापरवाह बिजली अफसरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: डीएम मंगेश घिल्डियाल ने किया छात्रावास का निरीक्षण… दिए कई निर्देश

संवाद365

50419

You may also like