टिहरी: डीएम मंगेश घिल्डियाल ने किया छात्रावास का निरीक्षण… दिए कई निर्देश

June 1, 2020 | samvaad365

टिहरी: कोरोना वायरस (कोविड-19) से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है।  जिसके तहत  आइसोलेशन/कोरेंटिन सेंटर  बनाकर  उनमें लगातार  सुविधाओं को स्थापित किया जा रहा है। आज प्रातः जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भागीरथी पुरम स्थित हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज के दो छात्रावास का निरीक्षण किया बताया गया। बताया गया  कि यहां मात्र 2 दिनों में 300 से अधिक आइसोलेशन बेड फैसिलिटी तैयार की जा चुकी है। जिसमे कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को ठहराया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस दौरान नगरपालिका कार्यो की सराहना की।  इसके अलावा आइसोलेशन/कॉरेन्टीन सेंटर में पानी, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही छात्रावासों के प्रत्येक कक्ष में आल आउट लगाने के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को छात्रावास के बालकॉनी की तरफ खुलने वाले दरवाजों जो की रिहायशी बस्तियों की तरफ को खुलते है, को सील करने के निर्देश दिए है। वहीं आइसोलश/कॉरेन्टीनवार्ड कूड़े के निस्तारण हेतु अलग-अलग गड्ढे खुदवाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।  इन आइसोलेशन केंद्रों पर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके इस हेतु वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने संबंधित चौकी प्रभारी को सुरक्षा के फुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है।   कहा की छात्रावास की तरफ आने वाले मुख्य रास्तो के अलावा अन्य सभी रास्तो को सील किया जाए, साथ की उलंघनकर्ता के विरुध्द कार्यवाही संबंधी धाराओं का उल्लेख करते हुए नोटिस बोर्ड चस्पा करने के निर्देश दिए है।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: कोरोना संकट के बीच गंगा दशहरे का महापर्व…. घाटों पर उमड़ी भीड़

संवाद365/बलवंत रावत

50416

You may also like