केंद्र सरकार ने दिया अयोध्या को तोहफा

April 4, 2021 | samvaad365

 

अयोध्या नगरी में राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की शास्त्रीय सीमा का भी विकास किया जा रहा है। जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तमाम योजनाएं घोषित की गई हैं तो वहीं अब केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक और तोहफा अयोध्या के नाम किया है। अयोध्या के शास्त्रीय सीमा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया है। जिसकी घोषणा पर अयोध्या संतो में खुशी है और सरकार के इस फैसले का स्वागत कर मिठाई बांटी है।लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे इस दौरान राजनाथ सिंह के निवेदन पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय मार्ग की घोषणा किया तो वही प्रदेश सरकार ने 84 कोसी परिक्रमा के अंतर्गत पड़ने वाले सभी प्राचीन धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का डीपीआर तैयार कर रहा है। जल्द ही सभी धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया जाएगा।महंत परमहंस दास ने बताया कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ शास्त्रीय सीमा का विकास सरकार द्वारा किया जा रहा है। वही अयोध्या को नए स्वरूप में तैयार करने की योजना प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने बनाई है सरकार की नीति का हम जोरदार समर्थन करते हैं और मोदी और योगी पूरी अयोध्या को त्रेता युग की तरह दीक्षित कर रही है इससे अयोध्या के संतों में बड़ी प्रसन्नता है हम उन्हें धन्यवाद करते हैं।

(संवाद 365/ मो.आलम)

59926

You may also like