सीट बेल्ट न लगाने पर 1000 तो रेड लाइट जंप करने पर 5000 का कटेगा चालान, बदल गए ट्रैफिक नियम…

September 1, 2019 | samvaad365

नई दिल्ली: 31 अगस्त के खत्म होते ही और 1 सिंतबर के शुरू होते ही रात 12 बजे से ट्रैफिक नियमों में और सख्ती कर दी गई। मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किए जाने के बाद अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। दरअसल, ट्रैफिक नियमों में संशोधन किए जाने के बाद अब नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 10 गुना तक ज्यादा जुर्माना देना होगा। रविवार आधी रात से नया मोटर व्हीकिल कानून लागू किए जाने के बाद से कई लोगों का चालान नए नियमों के अनुसार काटा गया।

राजस्थान और बंगाल को छोड़कर पूरे भारत में मोटर व्हीकल संशोधन कानून लागू हो गया है। संशोधन में ज्यादातर मामलों में जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है। सीट बेल्ट न लगाए जाने पर पहले 100 रुपए का जुर्माना लगता था जिसे बढ़ाकर अब 1000 रुपये कर दिया गया है। वहीं रेड लाइट जंप के लिए पहले जुर्माना 1000 रुपये था, जिसे बढ़ाकर अब 5000 रुपये कर दिया गया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना 1000 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये तक कर दिया गया है। वहीं नए नियम के मुताबिक शराब पीकर गाड़ी चलाने पर आपको पहली बार में 10 हजार रुपये का चालान देना होगा साथ ही 6 महीने की जेल का भी प्रावधान है जबकि अगर आप दूसरी बार ये गलती करते हैं तो आपको 2 साल तक जेल और 15,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा।

इसके अलावा बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 500 रुपये की जगह अब 5,000 रुपये जुर्माना देना होगा। वहीं अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाता है तो उसे10,000 रुपये जुर्माना देना होगा जो पहले 500 रुपये था। इसी तरह इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर भी अब तक कोई जुर्माना नहीं था लेकिन ऐसे वाहन को रास्ता न देने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 500 रुपये की बजाय 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हो सकता है। वहीं अगर आप ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बातचीत करते पाए गए तो उसपर भी आपको 1000 से बढ़ाकर 5000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा। नियमों में ये फेरबदल इसलिए किया गया है ताकि लोग इसका पालन करें और खुद भी सुरक्षित रहे। पहले कम जुर्माना होने से लोग नियमों का उल्लंघन करते थे लेकिन अब ज्यादा जुर्माना होने से लोग डर की वजह से ही सही लेकिन नियमों का पालन करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: एकेडमिक लीडरशिप कार्यक्रम का समापन… 50 लोगों को दिया गया प्रशिक्षण

यह खबर भी पढ़ें-महाराष्ट्र के नए गवर्नर बने उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी

संवाद365/काजल

40985

You may also like