चमोली: चमोली में रौंगटे खड़े करने वाली वारदात… मिट्टी के नीचे मिला क्षत विक्षत शव

March 16, 2020 | samvaad365

चमोली: चमोली के नारायणबगड़ विकासखण्ड के गंडीक गांव में मिट्टी के नीचे दबे एक युवक का शव मिला है, डंपिंग जोन के मलबे में लगभग 5 से 6 फुट की गहराई में ये शव क्षत विक्षत अवस्था मे मिला है. शव को देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो सकते हैं पुलिस के मुताबिक शव को टुकड़ो में काटा गया है, शव की शिनाख्त गैरसैंण विकासखण्ड के कलविष्ट सेरा निवासी रंजीत बिष्ट के रूप में हुई है. 6 मार्च से लापता रंजीत की रिपोर्ट उनके ससुर ने थराली थाने में दर्ज कराई थी. बताया गया था कि वह रुद्रप्रयाग निवासी ठेकेदार  कैलाश थपलियाल के साथ ड्राइविंग का कार्य करता था. पुलिस ने युवक के साथ काम करने वाले अन्य लोगो से पूछताछ की तो पूछताछ में युवक के साथियों ने लापता रंजीत की हत्या कर  मिट्टी के नीचे दबाने की बात कबूली घटनास्थल राजस्व क्षेत्र में होने के चलते राजस्व टीम भी घटनास्थल को पहुंच गई जिसके बाद मौके से 3 तीन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक IFS अधिकारी में पाॅजिटिव पाया गया

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: पार्किंग से अवैध वसूली कर रही पालिका… अभी तक पार्किंग नहीं हो पाई हैंडओवर

संवाद365/पुष्कर नेगी

47786

You may also like